सुशील तिवारी @chiefhinduarmy ने दिया चेतावनी मिट की दुकान जल्द नही हटाया गया तो हिन्दुआर्मी अपने सैनिकों को खुला छोड़ देगी, अगर प्रसाशन ने नही हटाई अवैध मीट की दुकान तो हम करेंगे अपने हिसाब से कार्यवाही । HINDUARMY

कोर्ट के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, धड़ल्ले से मंदिर के सामने बिक रहा है मीट । #हिन्दुआर्मी ने उठाया बेड़ा मंदिर के सामने से जल्द हटेगा मिट की दुकान । सुशील तिवारी @chiefhinduarmy ने दिया आक्रोश भरा चेतावनी मिट की दुकान जल्द नही हटाया गया तो हिन्दुआर्मी अपने सैनिकों को खुला छोड़ देगी, और किसी अनहोनी होने पर बाद में प्रशासन हमे दोस् न देगा । HINDUARMY

लखनऊ. धर्म आस्था का विषय है, इसलिए कोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के दायरे में मांस की दुकान चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बावजूद इस आदेश का राजधानी लखनऊ में अभी तक पालन नहीं हो पाया है। कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्‍जियां उड़ाते हुए लोग मंदिर के सामने ही मीट की दुकान चला रहे हैं। वहीं, चौकाने वाली बात ये है कि इसके लिए अभी तक न तो कोई अभियान चलाया गया और न ही इसमें किसी प्रकार की कोई रोक लगाई गई। #sushiltiwari #HinduArmy

राजाजीपुरम स्थित बालाजी हनुमान मंदिर है। यहां हर मंगलवार को हजारों श्रद्धालु आते हैं। मंदिर के मुख्य द्वार के सामने ही मांस की दुकान खुली है। इससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानी होती है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की, लेकिन आज त‍क कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में हमारे अराध्य देवताओं के सामने मांस की दुकान होना धार्मिक कार्यों में बाधा डालने के समान है। #YogiAdityanath #MYogiAdityanath

बताते चलें कि राजाजीपुरम में बालाजी हनुमान मंदिर के सामने, ताड़ी खाना क्रॉसिंग के पास कई जगह तीन दर्जन से अधिक दुकानों पर खुलेआम बकरा, मुर्गा और मछली काट कर बेचे जाते हैं। आदेश के बाद भी उसे न तो हटाया गया न ही हटाने का प्रयास हो रहा है। #Shalabhmanitripathi

क्या है नियम

हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि यदि धार्मिक स्थलों के 50 मीटर के आसपास, घनी बस्ती या सड़कों के किनारे मांस की बिक्री होती है तो उन दुकानों को चिंहित कर तत्काल हटवाया जाए। #CMOfficeUP

इन सबको संज्ञान में लेते हुए हिन्दुआर्मी के चीफ सुशीलतिवारी ने कहा कि जल्द सरकार समक्ष मजबूती से पक्ष रखा जाएगा और मंदिर के ठीक सामने इस मिट की दुकान को हटवाया जाएगा ।

बालाजी मंदिर के पुजारी का कहना है मिट की दुकान का लाइसेंस भी नही है फीर भी दुकान वर्षो से चल रही है ।

हिन्दुआर्मी के संस्थापक अध्यक्ष कहते है कि पहले हम सरकार और कानूनी प्रक्रिया से हटवाने का प्रयास करेंगे अगर नही बात बनी तो हिन्दुआर्मी अपने तरीके से मिट की दुकान को हटवायेगी ।

हिन्दुआर्मी के संस्थापक अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी का कहना है की मुस्लिमो को राष्ट्रवादी होना यही पर सिद्ध करना चाहिए स्वयं आगे आकर मिट की दुकान हटवाना चाहिए ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *