सुशील तिवारी होंगे हिन्दू आर्मी के नए चीफ
Press Release
प्रेस विज्ञप्ति । प्रकाशनार्थ हेतु ।
हिन्दुआर्मी के केंद्रीय नेतृत्व ने आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को लिया फैसला । सुशीलतिवारी तिवारी होंगे हिन्दुआर्मी के नए चीफ ।
हिन्दुआर्मी के केंद्रीय नेतृत्व ने 29 जनवरी के अहम बैठक में लिए गए निर्णय में हिन्दुआर्मी के चीफ सुशीलतिवारी को कमान देने के पक्ष में दी सर्वसम्मति से मंजूरी ।
केंद्रीय पदाधिकारी संस्थापक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक वर्ष पहले से हिन्दुआर्मी की कमान मजबूत हाथों में देने का चल रहा था मंथन और महामंथन के बाद ये महत्वपूर्ण निर्णय लेने में केंद्रीय नेतृव सफल रहा ।
हिन्दुआर्मी के संस्थापक पंडित सुनील त्रिपाठी , सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के बैठक में अखिल भारतिय हिन्दू शिखर सम्मेलन , हिन्दू राष्ट्र , हिन्दू नववर्ष , ज्ञानवापी मस्जिद काशी और कृष्ण जन्मस्थान मथुरा पर योजनाएं बनाई गई । 25 जनवरी के एक महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों ने निर्णय ले लिया था लेकिन अन्तिम मुहर 29 जनवरी को लगी कि हिन्दुआर्मी के नए चीफ़ सुशीलतिवारी ही होंगे ।।
धर्मेंद्र देव वर्मा
मीडिया प्रभारी हिन्दुआर्मी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!